- बीट कांस्टेबल क्षेत्र में आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में करेंगे जागरूक
- नशीले पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध व्यापार के विरूद्ध आमजन में जागरूकता के लिए वेबीनार आयोजित
जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर महानिर्देशक पुलिस राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशो के अनुरूप आज पुलिस आयुक्त जोस मोहन एवं पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने नशीले पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध आमजन में जागरूकता के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया। उक्त वेबीनार में जिला पूर्व के समस्त एसीपी, थानाप्रभारी, जिला पूर्व के सीएलजी सदस्य सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के सदस्यों ने शिरकत की।
पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने वेबीनार के दौरान कहा कि नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए आज से जोधपुर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान शुरु किया गया है। जो आगामी 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जोधपुर पुलिस के इस नशा मुक्ति अभियान में बीट कांस्टेबल अपने -अपने क्षेत्रों में जाकर समस्त लोगों को अधिकाधिक जागरूक करने के साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर नशा मुक्ति अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए व नशे के दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल का अधिकाधिक उपयोग करने की जानकारी दी। इस अभियान के दौरान प्रथम सप्ताह में आमजन में नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन का आयोजन करवाया जाएगा।

डीसीपी पूर्व यादव ने कहा है कि थाना स्तर पर नशे के आदतन व्यक्ति जिन्होंने सफलतापूर्वक नशा छोड़ा हो, उनके नशा छोडने के बारे में वार्तालाप कर नशा छोड़ने के मैसेज अधिकाधिक आमजन में प्रचार प्रसार किया जाएगा।
वर्तमान में जो नशा मुक्ति शिविर चल रहे है, उनकी जांच की जाएगी व अवैध रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्र को बंद करवाया जाएगा और ऐसे नशा मुक्ति केंद्र जो इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं, मगर उनके पास अनुमति नहीं है तो प्रयास कर अनुमति दिलवाई जाएगी और अधिकाधिक लोगों को नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाया जाकर स्वयंसेवी संस्थानों की मदद लेकर लोगों को नशा मुक्ति करवाई जाएगी।
>>> अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, एक पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस बरामद

