दो कारें भी जब्त की गई
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो लज्जरी कारों के साथ एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि हलका क्षेत्र में घूम रहे दो युवकों के पास में अवैध हथियार हो सकते हैं। इस पर नाकाबंदी करवाई गई। तब एक कार में आ रहे जानादेसर झंवर निवासी भानू पुत्र जुंझाराम देवासी को पकड़ा गया। उसके पास तलाशी में एक पिस्टल बरामद करने के साथ कार को जब्त किया गया। इसी प्रकार लेगो की ढाणी टंकी के पास पीथावास निवासी महादेव उर्फ पुखराज चौधरी पुत्र मोहनराम को पकड़ 3 जिंदा कारतूस कारतूस बरामद हुए। वह भी कार में था, जिसे जब्त कर लिया गया।

>>> शेखावत ने पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन किए, जैन संतों से लिए आशीर्वाद
