जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने हरीश चौधरी हत्याकांड में तीन साल से फरार चले एक अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया। उस पर तीन हजार का इनाम घोषत हो रखा था। वह टॉप टेन बदमाशों में भी शुमार था।

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि वर्ष 2018 में 20 फरवरी को हरीश चौधरी का अपहरण किए जाने के बाद बाड़मेर के कवास ले जाकर हत्या कर दी गई थी। इस पर कई लोगों को नामजद कर अपहरण की रिपोर्ट उमेश बेनिवाल की तरफ से दी गई थी।

प्रकरण में आधा दर्जन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाने के साथ चालान पेश किया गया था। एक अपराधी खरताराम की मृत्यु हो गई थी। प्रकरण मेें वांछित और फरार चल रहे एक मुल्जिम सोयला खेड़ापा हाल नयाबास बालसमंद रोड निवासी सुनील खदाव पुत्र नारायण राम को आज दस्तयाब कर लिया गया।

Check now amazing deals

उस पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम की तरफ से तीन हजार का इनाम घोषित हो रखा था। पुलिस की टीम को सूचना मिलने पर उसे आज गिरफ्तार कर लाया गया। गौरतलब है कि उमेश बेनिवाल ने 20 फरवरी 18 को अपरे मित्र हरीश चौधरी के अपहरण किए जाने को लेकर दस पंद्रह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी।

>>> मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्यो को गति देवे -जिला कलक्टर