Doordrishti News Logo

जोधपुर, जोधपुर संभाग के तीन शहरी निकायों में चुनाव कराने की चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये शहर पाली, जालोर और जैसलमेर है। इनके साथ ही अन्य 17 निकायों में चुनाव होने हैं। इनकी इसी महीने घोषणा संभव है। गौरतलब है कि 12 जिलों की 50 नगर निकायों में 11 दिसंबर को मतदान करवाया जा चुका है, जबकि बाड़मेर जिले के निकायों के चुनाव नवंबर-2019 में करवाए जा चुके हैं। आयोग अब शेष बचे 20 जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के शेष बचे 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में चुनाव होंगे।

Related posts: