Doordrishti News Logo

जोधपुर, सांस्कृतिक संस्थान संगीत किसलय इस वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस पर एक विशेष प्रकार से ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें साधक अपने गुरु का संपूर्ण परिचय के साथ मान सम्मान बढ़ाते हुए अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

गुरु परंपरा को साकार

संस्थान के सचिव सतीश बोहरा ने बताया कि इस वर्ष 21 जून विश्व संगीत दिवस तक अपने गुरु का नाम नियमानुसार लेते हुए उनके द्वारा दी गई शिक्षा का प्रस्तुतिकरण गायन वादन व नृत्य इन तीनों विधाओं में वीडियो के माध्यम से देश के अलग-अलग स्थानों से वीडियो प्राप्त हो रहे हैं।

गुरु परंपरा को साकार

इन सभी वीडियो को विश्व संगीत दिवस 21 जून पर आयोजित एक वेविनार वेबीनार में प्रदर्शित किया जाएगा। वेबीनार का विषय है “संगीत में गुरु का महत्व”। अब तक प्राप्त वीडियो क्लिप में विशेष तौर पर महाराष्ट्र, यूपी और राजस्थान में उदयपुर, कोटा, जयपुर व जोधपुर इत्यादि शहरों से हैं। इनमें से सितार, तबला, गायन व कत्थक नृत्य के वीडियो प्राप्त हुए हैं। गुरु का परिचय देते हुए साधक अलग-अलग तरीके बतला रहे हैं।

गुरु परंपरा को साकार

कुछ कान पर हाथ रख के गुरु का नाम उच्चारण कर रहे हैं, कुछ लोग हाथ जोड़ के गुरु का नाम उच्चारण कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि गुरु का नाम और परिचय दोनों ही देना हमारे लिए बड़ा कठिन है क्योंकि हमें यह शिक्षा मिली है कि हम हमारे मुख से अपने गुरु का नाम नहीं ले सकते हैं।

गुरु परंपरा को साकार

इस कारण हम गुरु का नाम लिख कर के भेज रहे हैं। आप इसका उच्चारण अपने वेबीनार में कर दीजिए यह संगीत के विद्यार्थियों के अपनी अलग-अलग धारणाएं हमें प्राप्त हुई हैं।

गुरु परंपरा को साकार

कथक नृत्य मे काजोल, तनिष्का, अंजनी गायन, वैष्णवी, अर्जुन सिंह, सुभाष कुमार, कल्पना गोयल, विपुल छाबड़ा, हिताक्षी कंसारा, आशा ड्यूरेजा, सितार वादन। कल्पना गोयल गिटार वादन। राजीव राय तबला, सार्थक वर्मा जैसे अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां हमें उपलब्ध करवाई है।

गुरु परंपरा को साकार

कार्यक्रम में जो अपनी प्रस्तुति भेजेंगे वह पूर्णतया निशुल्क है और इस कार्यक्रम में कोई प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। अभी भी जो अपनी प्रस्तुतियां नियम अनुसार भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9414476545 पर भेज सकते हैं।

Best Instruments is here 👇

Best instruments>>> कायलाना में मिले शव की पहचान, मृतक बेरोजगारी को लेकर था परेशान