• कैमरे तोड़क़र डीवीआर भी ले गए
  • दो नकबजन होने की आशंका
  • लॉकर बच गया

जोधपुर, शहर के गोल बिल्डिंग- जालोरी गेट रोड पर एक ज्वैलरी शोरूम में पांच लाख की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने शोरूम के पीछे से गेट के ताले तोड़क़र प्रवेश किया। शोकेस में सजे स्वर्णाभूषण के साथ 75 हजार की नगदी चुरा ले गए। गनीमत रही कि चोर लॉकर को नहीं तोड़ सके। अन्यथा करोड़ों की चोरी कर जाते। जाते समय वे कैमरों को तोड़ऩे के साथ उसकी डीवीआर भी साथ ले गए।

शोरूम शुक्रवार से सोमवार रात तक लॉकडाउन के चलते मंगल हो रखा था। सूचना पर सरदारपुरा पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसमें दो चोरों की कारस्तानी होने का भी अंदेशा बना है। फिलहाल पुलिस इसकी तस्दीक के साथ उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सरदारपुरा थाने के सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि शास्त्रीनगर डी- 88 में रहने वाले प्रमोद कल्ला पुत्र कुंज बिहारी कल्ला की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। इसमें बताया कि उसका एक ज्वैलरी का शोरूम सरदारपुरा गोल बिल्डिंग जालोरी गेट रोड पर एक हैण्डलूम के पास में है। शुक्रवार से सोमवार के बीच वीक एंड कर्फ्यू एवं लॉक डाउन था।

इन तीन दिनों के बीच अज्ञात चोरों ने शोरूम के पीछे के गेट के ताले तोड़क़र भीतर प्रवेश किया। बाद में शोकेस में सजे स्वर्णाभूषण जिनमें मोतियों की माला, चांदी के सिक्के, पायजेब के अलावा दराज में रखी करीबन 75 हजार की नगदी के साथ पांच लाख का माल एक बैग में भरकर ले गए।

सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार के अनुसार चोरों ने कैमरों को तोड़ऩे के साथ वहां से डीवीआर भी ले गए। पीछे रास्ता सूना रहता है और वहां पर कोई और सीसीटीवी कैमरे नजर नहीं आते हैं। मगर रास्तों में चेकिंग से पता लगता है कि नकबजन वारदात को अंजाम देने के बाद ओलंपिक की तरफ निकले हैं। कुछ संदिज्ध पर्सन नजर आए हैं। नकबजनों की संख्या दो हो सकती है। घटना में गहन पड़ताल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शोरूम में एक लॉकर में भी काफी माल रखा था जो कीमती था। चोर उस पर सेंध लगाने में नाकामयाब रहे।

>>> अवैध शराब के मामले में छोड़ऩे के लिए ली 10 हजार की रिश्वत