Doordrishti News Logo

जोधपुर, कमिश्ररेट में सक्रिय वाहन चोर मोटरसाइकिल और मोपेड आदि चुरा ले गए। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में बासनी निवासी प्रहलाद पुत्र हरचंद ने पुलिस को बताया कि वह 12 जून की दोपहर को किशोर बाग रेलवे लाईन मंडोर क्षेत्र में आया हुआ था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। दूसरी तरफ बासनी पुलिस ने बताया कि दस दुकान सारण नगर निवासी किशोरराम पुत्र कानाराम जाट अपनी बाइक लेकर एम्स अस्पताल आया था।

जहां से उसकी बाइक पार हो गई। लूणी पुलिस के अनुसार सरगरों का बास भटिण्डा निवासी पृथ्वीराज पुत्र हंसराज पीथावास आया हुआ था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। उधर भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि आसोप निवासी भगवानाराम पुत्र माणकराम की बाइक कस्बा क्षेत्र से चोरी हो गई।

>>> रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुवर्ण प्राशन कैंप आयोजित