Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने तस्कर के रहवासीय ठिकाने पर दबिश देकर वहां से सौ किलो के आस पास डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस की गठित टीम ने भोजासर के आउ कस्बे में गोरछिया बेरा निवासी गोमदराम पुत्र लालाराम जाट के रहवासीय ठिकाने पर रेड देकर वहां से एक क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया है। पूछताछ जारी है।

>>> पंजीयन समिति की बैठक में 700 वकीलों का हुआ पंजीयन

Related posts: