- एफइआई ने पंजीबद्ध करते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ के लिए किया आमंत्रित
- 100 किमी और अधिक दूरी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे भाग लेगी सूर्यनगरी की स्टार राइडर साईमा
जोधपुर, देश की उभरती हुई ऐंड्यूरेन्स राइडर साइमा सैयद को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिएफआईए ईएफआई ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। एफईआई (F.E.I.) ने अपनी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए साईमा को पंजीबद्ध करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इससे अब साईमा का 100 किलोमीटर व उस से अधिक की ऐंडयूरेन्स रेस में देश की ओर से खेलने की राह खुल गई है।
सूर्य नगरी की उभरती हुई प्रतिभावान राइडर साईमा सैयद ने पिछले दिनों अपनी 80 किलोमीटर की रेस पदक सहित जीतने के बाद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनने का गौरव प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के बाद इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने साईमा को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए एशियाई और यूरोपीय देशों में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने यह प्रमाण पत्र जारी किया। इसके साथ ही घुड़सवारी की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजक एक्वेस्ट्रीयर फेडरेशन इंटरनेशनल (E.F.I.) ने भारत की संस्था एफईआई (FEI) की सिफारिश पर साईमा को अपने फेडरेशन में शामिल किया है।
>>>राज्यसरकार ने टेलीफोन टैपिंग को बनाया राजनीतिक हथियार-शेखावत
ईएफआई की सिफारिश पर एफईआई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए सायमा को पंजीकृत किया है। उन्हें भविष्य में होने वाली अंतर्राष्टीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साईमा 100 किलोमीटर उससे अधिक की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी। सायमा सैयद का चयन होना सूर्य नगरी के लिए गौरब की बात है।