Doordrishti News Logo

जोधपुर, रेलवे प्रशासन ने कोविड 19 की परिस्थितियों के कारण 23 स्थानों के आरक्षण कार्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन तथा कम यात्री भार को देखते हुए रेलवे आरक्षण केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया था।

अब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर रेल मंडल के सभी 23 स्थानों के रेलवे यात्री आरक्षण कार्यालय 14 जून 2021 से दोनों शिफ्ट में कार्य करेंगे। यह व्यवस्था भगत की कोठी, बासनी, राईकाबाग,महामन्दिर,लूनी, रामदेवरा, फलोदी,गोटन, कुचामन सिटी ,सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदडी,मोकल सर जालौर,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, मेड़ता रोड, मेड़ता सिटी, सुजानगढ, डीडवाना, लाडनू तथा छोटी खाटू में आगामी आदेश तक लागू रहेगी।

>>जोधपुर-कामाख्या साप्ताहिक रेल सेवा 22 से

Related posts: