जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित ऐश्वर्या काॅलेज के अन्तराष्ट्रीय जर्नल “ऐस रिसर्च विजन” के पोस्टर का विमोचन संस्थान के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय लम्बे समय से उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी एवं प्रयासरत रहा है। यह रिसर्च जर्नल उच्च शिक्षा एवं रिसर्च के बीच की कड़ी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने बताया कि ऐस रिसर्च विजन एक मल्टीडिसिप्लीनरी बाइलिंगुअल अन्तराष्ट्रीय जर्नल है जिसका प्रकाशन अद्धवार्षिकी तौर में किया जायेगा। इस हेतु इस जर्नल का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

ऐस रिसर्च जर्नल के एडिटर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शाजी पीटर हैं जिन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा रिसर्च के क्षेत्र में यह एक उपलब्धि है जो महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनके शोध पत्र एवं लेख प्रकाशित करने हेतु एक बेहतरीन प्लेटफाॅर्म प्रदान करेगा। इस जर्नल में प्रकाशित होने वाले शोध पत्रों एवं आर्टिकल्स की पूर्णतः जांच की जायेगी तथा विश्वसनीय सामग्री को ही इसमें प्रकाशित किया जायेगा जिससे विद्यार्थी एवं शोधकर्ता भी इससे लाभान्वित हो सकें।

>>कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहते हैं राज्य के मुखिया- शेखावत