जोधपुर, शहर के प्रतापनगर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग को महिला व युवक ने चाय में नशा पिलाने के बाद यौन शोषण किया। इस नाबालिग के साथ बाद में महिला ने युवक के साथ उसकी शादी करवा दी। आरोपी महिला नाबालिग की बुआ बताई जाती है। घटना में अब पुलिस को प्राथमिकी दी गई है। पीड़िता का मेडिकल करवा अनुसंधान आरंभ किया गया है।
प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 17 साल की किशोरी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसका आरोप है गत वर्ष उसकी बुआ और एक लड़क़े ने उसे चाय पिलाई थी। फिर वह बेहोश हो गई और बाद में इस युवक ने उससे दुष्कर्म किया। नशे की हालत में उसकी जबरन शादी भी करवाई गई। आरोपी युवक बाद में उसका यौन शोषण करने लगा। उसके कुछ फोटोग्राफ्स भी खींचे गए। घटना में अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – निजी अस्पताल से बाइक चोरी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार