जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति के बैंक खाते से निकली राशि में से 45,122 रुपए रिफंड करवाए। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि चौहाबो निवासी दीपेश पुत्र विरेंद्र माथुर ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि उनके एक रिश्तेदार का निधन होने पर वे महांमदिर आए हुए थे। तभी वहां उनके पास एक कॉल आया जिसने बताया कि उन्होंने घर बैठे डाटा संबंधी कार्य करने का आग्रह किया था।

रजिस्ट्रेशन व सिक्युरिटी के नाम पर 7550 रुपए जमा करवाने को कहा। तब गूगल पे से उक्त राशि जमा करवा दी। कुछ ही देर बाद फिर से उसी नंबर से कॉल आया और कहा कि 37572 रुपए और जमा करवाने होंगे। तब उन्होंने अब राशि जमा कराने का साफ इंकार कर दिया। तो फोन करने वाले ने कहा कि अगर रुपए जमा नहीं करवाए तो एफआईआर दर्ज करवा देंगे।

तब भयभीत हो उक्त राशि जमा करवा दी। उक्त राशि के जमा करवाने का स्क्रीन शॉट थानाधिकारी लेखराज सिहाग व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश को बताया। जिस पर जांच में सामने आया कि उक्त राशि शातिर ने यूनियन बैंक फिर फेडरल बैंक फिर वहां से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दी। जिस पर साइबर टीम ने उक्त राशि को अंतिम बैंक में गई राशि को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद संबंधित बैंक से संपर्क कर पुन 45122 रुपए रिफंड करवाए गए।

ये भी पढ़े – सचिन पायलट की मांगें पेंडिंग तो जनता का क्या होगा हाल- शेखावत