जोधपुर,इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के द्वारा डिजिटल स्कोरिंग विषयक वेबीनार का आयोजन किया गया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के द्वारा आयोजित डिजिटल स्कोरिंग विषयक इस वेबीनार कार्यक्रम का निर्देशन इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के सीईओ तथा डायरेक्टर जनरल इकबाल खान ने किया।
इस वेबीनार में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों तथा राज्य संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। वेबीनार में जिला एवं राज्य संघ के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन एंट्री में भेजी जाने वाली संपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षक, रेफरी और जजों को प्रतियोगिता में दिए जाने वाले डिजिटल स्कोरिंग से भी अवगत करवाया गया। इस संपूर्ण डिजिटल स्कोरिंग की प्रोसेसिंग से भी अवगत कराया गया ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी खिलाड़ी के साथ कोई पक्षपात नहीं हो।
वेबीनार में जोधपुर से जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल, वरिष्ठ खिलाड़ी तथा कोच नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अब्दुल रज्जाक मोयल, मोहम्मद हुसैन भाटी, मोहम्मद आबिद मोयल, मोहम्मद अमन भाटी आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। वेबीनार के समापन में फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले तथा कोषाध्यक्ष इरफान अजीज बोटा ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।
ये भी पढ़े – पक्षियों के दाना-पानी के लिए 101 परिंडे लगाए