पुलिस अधिकारियों द्वारा 150 से अधिक एक्सीडेंट की एन्ट्री आईआरएडी में

जोधपुर, जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा 150 से अधिक एक्सीडेंट की एन्ट्री इंटरग्रटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप्लीकेशन में की जा चुकी है।
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी रवि माथुर ने बताया कि आईआरएडी एप्लीकेशन पर दुर्घटना की जगह से पुलिस दुर्घटना संबंधित आवश्यक सूचना इस पोर्टल पर अपलोड करेगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ तकनीकी रवि माथुर के मार्गदर्शन व अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास अग्रवाल के सहयोग से जोधपुर क्षेत्र के सभी पुलिस थानों के 120 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला संयोजक जोधपुर मोहित दवे द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि आईआरएडी एप्लीकेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों की मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर में इसमें पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भागचन्द, अति.पुलिस उपायुक्त पश्चिम हरफूल सिंह, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल, सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पंवार व सभी थानाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं आईआईटी मद्रास के सहयोग से इंटरग्रटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप्लीकेशन, पोर्टल तैयार किया गया है, जिसकी 15 मार्च 2021 से लाइव एन्ट्री होना शुरू हो गई है।

ये भी पढ़े – जरूरतमंदों की सहायता करना हमारा मिशन है