एमडीएम अस्पताल एवं उम्मेद अस्पताल में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लान्ट

जोधपुर, जेडीए आयुक्त एवं अध्यक्ष कार्यकारी समिति कमर चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की आपात बैठक कार्यालय में सम्पन्न हुई।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर जो अत्यन्त घातक होने के साथ ही इसकी संक्रमण की तीव्रता भी अधिक है। कोरोना का सामना करने के लिए वर्तमान एवं भावी आवश्यकताओं के मद्देनजर जोधपुर सहित राजस्थान में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान के विभिन्न शहरों में विभिन्न क्षमता के 105 ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में नगरीय विकास विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार प्राधिकरण को प्राप्त प्रस्तावों के अनुरूप मथुरादास माथुर अस्पताल एवं उम्मेद अस्पताल 48NM3/H(105Cylinder 7 M3) क्षमता के प्लान्ट स्थापित करवाने हेतु 180 लाख रूपए की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में सचिव हरभान मीणा, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक विधि जगदीश कुमार, उपायुक्त अनिल पूनिया, राकेश शर्मा, कंचन राठौड़, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि हनुमान सिंह, पर्यटन अधिकारी चिमाराम प्रजापत, एएसपी पुलिस सुनील के पंवार, मुख्य अभियन्ता डिस्काॅम इमतियाज बैग, एसीई पीडब्ल्यूडी मुकेश भाटी, एसीएमसी नगर निगम उत्तर डाॅ. बीएस चौहान, एसआरएम रिको संजय झा, मैनेजर आरएसआरटीसी रामपाल, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, अधीक्षण अभियन्ता जेडीवीवीएनएल एमएस चारण, पीएचईडी के जयेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- वार्ड 28 उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

Related posts: