जोधपुर,राजपूत समाज देवलिया गांव के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 31 युनिट रक्त एकत्रित किया यह उनका लगातार आठवां शिविर रक्तदान शिविर था। राजेंद्र छबरवाल बनाड़ के नेतृत्व में देवलिया गांव में युवा शक्ति द्वारा 31 यूनिट रक्तदान किया गया। राजपूत समाज के युवाओं की इस रक्तदान शिविर में अहम भूमिका रही। शिविर में रावलसिंह (वार्ड पंच), हनुमान सिंह, लक्ष्मण सिंह,राम सिंह, गोविंद सिंह राठौड़, मागु सिंह, भोम सिंह पिडीयार, दिनेश, अनिल, लक्ष्मण महाराज, पहलाद सिह, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह,आशुस सिंह,नेपाल सिंह, हिम्मत सिंह,महेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, महावीर सिंह शेखावत, मग सिंह, शवण सिंह,रविन्द्र सिंह देवलिया, ईश्वर सिंह, भंवर सिंह, सवण सिंह, अजीत सिंह, महिपाल सिंह बावरला आदि मौजूद थे, शिविर में 36 कौम का सहयोग रहा।

ये भी पढ़े :- कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में परिजनों ने की याचिका पेश