Doordrishti News Logo

जोधपुर, रातानाडा स्थित मधु ईएनटी हॉस्टिपल में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे अस्पताल के रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश पंवार ने बताया की मुंबई निवासी उनके छोटे भाई रमेश पंवार व उनकी पत्नी नीना पंवार ने बड़े भाई स्व. सुरेश पंवार व भांजे स्व. दिनेंद्र चौहान की स्मृति में मधु ईएनटी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के निदेशक डॉ. रविंद्र सोनी व डॉ. कंचन सोनी को भेंट की है। इस मौके पर महापौर दक्षिण वनिता सेठ, उपमहापौर किशनलाल लढ्ढा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- सुखद स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए 308 घरों में किया यज्ञ