Doordrishti News Logo

जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा को मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने भेंट की गई। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि कोरोनकाल में हमारी शाखा के वरिष्ठ सदस्यों के अथक प्रयासों से यह सम्भव हो सका। मनीष मूंदडा(नाईजीरीया) और शिवनारायण मूंदड़ा द्वारा 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने परिषद द्वारा गत वर्ष से संचालित ब्रिथ बैंक को भेंट की गई।

5 oxygen concentrator machines presented

सहसचिव अजय माथुर ने बताया की पिछ्ले साल में एक भामाशाह द्वारा 5 बीपीएल कंपनी की ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें परिषद द्वारा संचालित लैब में भेंट की गई, जिनका लाभ कई मरीजों द्वारा कोविड काल में ऑक्सीजन हेतु लिया जा रहा है। यह मशीनें आमजन को अमानत राशि और आधार कार्ड पर डॉक्टर के प्रीस्कृपसन के आधार पर दी जाती है। इसमें सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती तथा इलेक्ट्रिसिटी पर आधारित होती है। पोर्टेबल होने के कारण आसानी से घर पर आपेरट की जा सकती है।

ये भी पढ़े :- 25 रक्तवीरों ने किया रक्तदान