केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की वर्चुअल प्रेसवार्ता
जोधपुर, राज्य की गहलोत सरकार कोरोना प्रबंधन को लेकर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। विभिन्न समाजों और सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने दायित्व संभाला है, जिससे स्थिति में सुधार हो रहा है। भाजपा कार्यकर्ता समाज के साथ मिलकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार के पास वैक्सीनेशन की कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है। वर्तमान में संक्रमण तेजी से गांवों की और फैल रहा है, जहां अस्पतालों की व्यवस्था कम है वहां भी हमारे कार्यकर्ताओं को कार्य करना होगा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भारतीय जनता पार्टी जोधपुर संभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की आपदा ने कांग्रेस को राजनीति करने का अवसर दिया है। जिस पार्टी ने 50 साल में कुछ नहीं किया, वह आज केंद्र सरकार पर अंगुली उठा रही है। राजस्थान की गहलोत सरकार कोरोना प्रबंधन में फेल है, जिसका दोष केन्द्र पर लगाकर, सरकार को कोस रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोविड प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की रणनीति को लेकर राज्य सरकार की विफलता और देश में कोरोना रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के अथक प्रयास के सम्बंध में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 16-31 मई के पखवाड़े के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख कोविड वैक्सीन सप्लाई करेगी।
ये भी पढ़े – जोधपुर में आंधी और बारिश होने की संभावना
केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें मिल कर यह निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लगाया जाए। टीके को कोरोना से बचाव का बहुत बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि वर्तमान में देशभर में टीकों की 18 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है जिसके लिये जरूरी है कि केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिल कर यह निरंतर आपसी समन्वय से प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए। मोदी सरकार देश में जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
स्वदेशी वेक्सीन के बारे में विपक्ष ने फैलाया संदेह
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी में विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई। विपक्ष को लोगों के बीच में भरोसा पैदा करना चाहिए था, लेकिन विपक्ष ने स्वदेशी वेक्सीन के बारे में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच और देश में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करने की कोशिश की है। पीएम मोदी तक को लांछित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार काफी अरसे से अपनी नाकामी को केंद्र पर मंढ़कर पाक साफ होना चाहती है। केंद्र सरकार ऑक्सीजन, रेमडेसिविर से लेकर वैंटिलेटर्स तक तमाम सुविधाओं को विकसित कर रही है, लेकिन इनके नेताओं के बड़बोले बयान लोगों का मनोबल कमजोर करते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार,चंपालाल रामावत, संभाग प्रभारी जगदीश धाणदिया, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल,बालोतरा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जालोर जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, जोधपुर देहात उत्तर के जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़, जालोर मीडिया प्रभारी सुरेश सोलकी, जोधपुर देहात दक्षिण से रमेश विश्नोई, पाली मीडिया प्रभारी त्रिलोक चौधरी, सिरोही मीडिया प्रभारी चिराग रावल, बाड़मेर मीडिया प्रभारी ललित बोथरा, जैसलमेर से जुगल व्यास और बालोतरा से रमेश भंसाली शामिल हुए।