जोधपुर, ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने गुरुवार को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर तीन और जेट दक्षिण की टीम ने 5 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा।

Eight more establishment seize, 73 challans cut

उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने महामंदिर में पतिसरी बैकर्स और बालसमंद में माजीसा इलेक्ट्रीक व केपी टेलर्स को सीज करने की कार्रवाई की। कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 37 चालान बनाकर दस हजार छह सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस, सह प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।

Eight more establishment seize, 73 challans cut

नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी निर्धारित गाइड लाइन की अवहेलना करने पर जेट दक्षिण की टीम ने महा लक्ष्मी डेयरी एंड प्रोविजन स्टोर, मधुबन हाउसिंग बोड, शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स,पाल रोड, मसूरिया स्थित मास्टर साइकिल सर्विस मिल्कमैन कॉलोनी स्थित कुणाल इलेक्ट्रॉनिक्स, सुभाष नगर स्थित अंबिका डेयरी व प्रोविजन स्टोर को सीज किया। बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने पर 36 चालान बनाकर 4700 रुपए जुर्माना राशि वसूल की। कारवाही के दौरान अतिरिक्त कमिश्नर राकेश गड़वाल,एसीपी सुखराम बिश्नोई, सीआई सुमेरदान चारन,अतिक्रमण प्रभारी राजेश तेजी, दीपक कन्नोजिया, दिनेश कल्ला की टीम मौजूद थी।

ये भी पढ़े :- भजन गाने के साथ करवा रहे योग, डॉक्टर की पत्नी घर से भेज रही खाना