जोधपुर, पुलिस की एक बार फिर तत्परता से एक व्यक्ति के बैंक खाते से निकले 25 हजार रुपए वापस रिफंड करवाए। झंवर थाना निवासी सांवलाराम ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनके बैंक खाते से किसी अज्ञात ने समन्वय कर 25 हजार रुपए पार कर डाले। मामला जैसे ही झंवर थाना प्रभारी मनोज परिहार व थाना खांडा फलसा के कंप्यूटर ऑपरेटर (कांस्टेबल) सुरेश विश्नोई ने संयुक्त रूप से प्रयास कर जानकारी जुटाई। इसके बाद ट्रांजेक्शन को ट्रेस आउट कर सांवलाराम के खाते में पुन: 25 हजार रुपए रिफंड करवाए। जिस पर पुलिस की टीम का उन्होंने आभार जताया।
ये भी पढ़े :- कोविड की पालना नहीं किए जाने पर दो केस दर्ज