जोधपुर, ओम शिक्षा एवं सेवा समिति के तत्वावधान में पप्सा आचार्य ने अपनी नई स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरादास माथुर अस्पताल में मोक्ष वाहिनी के रूप में उपयोग लेने हेतु निशुल्क उपलब्ध कराई है। इस मोक्ष वाहन का ईंधन भी वे स्वयं वहन करेंगे। ओम शिक्षा समिति के शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि उनके मित्र पप्सा आचार्य ने अपनी नई स्कॉर्पियो को मथुरादास माथुर अस्पताल में मोक्ष वाहिनी के रूप में उपयोग लेने हेतु निशुल्क उपलब्ध कराई है।
इस वाहन में डीजल भी वे स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि हम सब इस होनहार युवा पपसा आचार्य का अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं। जिन्होंने मेरी एक अपील पर इस महामारी में आमजन के लिए यह बीड़ा उठाया है। इस महामारी के दौरान जिससे जैसी भी संभव हो सेवाएं प्रदान करे मानव सेवा करने का अभी सबसे बड़ा उत्तम समय है। आज ही पप्सा आचार्य की स्कॉर्पियो के में मथुरादास माथुर अस्पताल से एक डेड बॉडी मानसर नोखा बीकानेर के लिए रवाना की गई। उन्होंने कहा ऐसे कर्मवीर का अभिनंदन करते हैं।
ये भी पढ़े :- अस्पताल में खत्म हो रही थी ऑक्सीजन, शेखावत ने तत्काल मंगवाए तीन टैंकर