Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के रातानाडा थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े एक महिला का बदमाश ने बैग लूट लिया था, मामले में पुलिस ने 4 घंटे के भीतर बैग लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि डिफेंस लैब से शिकारगढ़ वाली रोड पर एक मां बेटी स्कूटी पर जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके नजदीक आया और झपट्टा मारते हुए बैग लूट कर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी दरजाराम व थाना अधिकारी लीलाराम सहित पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिस पर 4 घंटे के भीतर पुलिस ने दर्पण सिनेमा के पास रहने वाले लक्की पुत्र रामसुमेर की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :- केबीसी ने इनाम खुलने का झांसा देकर देहाती महिला से 3.95 लाख की ठगी