प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित

जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए 1 मई से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान को स्थगित करने का निर्णय किया है। गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 1 मई से यह अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। प्रदेश में कोरोना की दूसरी घातक लहर तथा संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अभियान को स्थगित किया है। स्थिति सुधरने पर अभियान की नई तिथि का निर्णय किया जाएगा।

ये भी पढ़े :- राजस्थान को मई में 365 मीट्रिक टन आक्सीजन व प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता–चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री