डोलनाड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
बच्चों को बांटी स्टेशनरी
जोधपुर/लूणी(दूरदृष्टीन्यूज), डोलनाड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस। शहर के निकट लूणी क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,डोलनाड़ा (ग्रापं. धवा) में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
देशभक्ति के तरानों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच विद्यालय प्रांगण भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विशेष अतिथि डॉ.के.प्रियंका शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को पवित्र और संगीतमय बना दिया।
समारोह में सरपंच सुमेर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोलू कावा ने की। विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेखा खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बच्चों को मिली स्टेशनरी,खिले चेहरे
इस अवसर पर डॉ.के.प्रियंका शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अपने एनजीओ की ओर से स्कूली बच्चों को स्टेशनरी और उपहार वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। डॉ.शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा और देशभक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
लाइंस क्लब वेस्ट शक्ति ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों रविना,मोरली,रीना,कविता,भाविका,अजीत,खुशवीर,भावेश,जयदीप, तनू,कौशल्या,पायल,वीरा,सुरभी, राधा और सुरेश ने देशभक्ति गीतों और लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
ग्रामवासियों का रहा सक्रिय सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में पूरे गाँव ने एकजुट होकर सहयोग दिया।संयोजक भल्लाराम पटेल ने व्यवस्था संभाली। अंत में नवयुवक मंडल के जेसाराम,अशोक सोलंकी ने मिठाई वितरित की। संचालन अध्यापिका कृतिका डाबी ने किया।
कार्यक्रम में गाँव के नागरिक मोहन भूरीया,किश्नाराम,पारसराम,खेता राम,नारायण,भल्लाराम,मादाराम, गणेशाराम,वेनाराम,मूलाराम, ओमाराम,भीमाराम,राणाराम, राजाराम,पाबुराम,सुरेश(सुखराम), सुरेश(नृसिंहराम),सुरेश मिस्त्री, अशोक,भगाराम,तुलसाराम,भंवरी एवं समस्त अभिभावक उपस्थिति थे।
