राष्ट्रीय चेतना और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ जिलास्तरीय मुख्य समारोह
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय चेतना और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह। जोधपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को उत्साह,अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुआ,जहां मुख्य अतिथि संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड निरीक्षण के उपरान्त मार्चपास्ट की सलामी ली।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 प्रतिभाओं का सम्मान
मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 39 लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी ने पढ़कर सुनाया।
गणतंत्र 140 करोड़ संकल्पों का पर्व
अपने संबोधन में पटेल ने कहा कि गणतंत्र का यह पर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है,जो राष्ट्र की एकता,अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को निरंतर सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विगत 76 वर्षों से प्रकाश स्तंभ बनकर देश को मार्गदर्शन दे रहा है और इसके निर्माण में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद,बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर,सरदार पटेल सहित अनेक महापुरुषों एवं नारी शक्ति का अमूल्य योगदान रहा है।
विकसित भारत–2047 के विजन में राजस्थान अग्रसर
पटेल ने कहा कि यह अवसर केवल उत्सव का नहीं,बल्कि आत्ममंथन का भी है,जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण,जनकल्याण और समावेशी विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेना आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत- 2047’ विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सेवा, सुशासन और संवेदनशीलता के मूल मंत्र के साथ विकास के नए आयाम छू रहा है।
किसान,महिला,युवा और वंचित वर्ग के सशक्तिकरण पर जोर
पटेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों,महिलाओं,युवाओं, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल संरक्षण, कृषि,शिक्षा,स्वास्थ्य,आधारभूत ढांचे और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जन- भागीदारी से विकसित राजस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जाएगा।
मार्चपास्ट,आरएसी प्रथम मंडोर रोड प्रथम स्थान पर
समारोह में परेड कमाण्डर (आरपीएस) देवेन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रथम बटालियन आरएसी, पुलिस आयुक्तालय (पुरुष एवं महिला),केन्द्रीय कारागृह, राजस्थान होम गार्ड्स (पुरुष एवं महिला),एनसीसी,स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। परेड में आरएसी (प्रथम) मंडोर रोड जोधपुर ने प्रथम,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर (पुरुष प्लाटून) ने द्वितीय तथा एनसीसी महिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत को समर्पित रहा समारोह
इस वर्ष वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया गया।
सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उमड़ा देशप्रेम
स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक व्यायाम एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को उल्लासमय बना दिया और दर्शकों में राष्ट्रप्रेम का संचार किया।
भारतीय व्यापारियों एमएसएमई और मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक बढ़त
बैंड प्रतियोगिता में राजमाता कृष्णकुमारी स्कूल प्रथम
समारोह में पुलिस बैंड एवं राजमाता कृष्णा कुमारी बालिका विद्यालय के बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई,जिसमें राजमाता कृष्णकुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने प्रथम तथा आरएसी (प्रथम) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
“विकसित भारत-जी रामजी योजना”को प्रथम स्थान
मुख्य समारोह में वंदे मातरम की भावभूमि पर आधारित आकर्षक झांकियों के माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक एकता का संदेश प्रस्तुत किया गया। विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की झांकियों में विकास कार्यों,जनकल्याणकारी योजनाओं,स्वच्छता,स्वास्थ्य,जल संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,कृषि नवाचार,शिक्षा और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। झांकियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद की “विकसित भारत-जी रामजी योजना” पर आधारित झांकी को प्रथम,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात की “सुरक्षा से सीख,तकनीक से परिवर्तन” थीम पर आधारित झांकी को द्वितीय तथा आयुक्त नगर निगम जोधपुर की शहर को स्वच्छ रखने,उचित सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों के साथ साथ समस्या समाधान शिविर में किए कार्यों को समाहित करती हुई झांकी को तृतीय स्थान मिला।
मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई,शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,आईजी रेंज राजेश मीणा, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
