संविधान एवं देशभक्ति से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण: प्रो शुक्ल
- आयुर्वेद विवि.में हर्षोल्लास से मना 77वां गणतंत्र दिवस
- आयुष चिकित्सा को जनमानस तक पहुँचाने के लिए एकजुट हों
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संविधान एवं देशभक्ति से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण: प्रो शुक्ल। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल की अध्यक्षता में उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात कुलगुरु प्रो शुक्ल ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं देशभक्ति की भावना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता,न्याय और कर्तव्यबोध का मार्ग दिखाता है तथा राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका है।उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से एकजुट होकर आयुष चिकित्सा, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में जनमानस के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर है और इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों,शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा भामाशाहों को सम्मानित किया गया। समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दलपत सिंह डागा (अध्यक्ष,मैन्युफैक्चरर्स का चैंबर,जोधपुर) एवं जगदेव सिंह खालसा (अध्यक्ष,सिख समाज, जोधपुर) प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पीजीआइए,जोधपुर से प्रोफेसर ए. नीलिमा रेड्डी (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष,प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) तथा डॉ.मनीषा गोयल (एसोसिएट प्रोफेसर,रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग),डॉ.सुरज चौधरी (आरएमओ) एवं प्रेम (स्टाफ नर्स),यूसीच,जोधपुर से डॉ. अंकिता आचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर,पैथोलॉजी विभाग),डॉ. मोहन लाल चोपडा (आरएमओ), तथा मनोहर लाल (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)।यूसीच,केकड़ी से प्रो. पुनीत आर.शाह (प्राचार्य एवं अधीक्षक)।यूसीच टोंक से डॉ. मोहम्मद इरसाद खान (प्राचार्य), प्रशासनिक खंड से महेन्द्र कुमार खटोड एवं कैलाश सोलंकी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट व्यवहार,अनुशासन एवं शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया,जिनमें डॉ.खुशबू कुमावत (पीजी स्कॉलर),डॉ.युक्ता (पीजी स्कॉलर),सविता (यूजी स्कॉलर,बीएएमएस),वंदना सिसोदिया(यूजी स्कॉलर, बीएचएमएस,यूसीच जोधपुर) एवं केशव गोयल (यूजी स्कॉलर, बीएएमएस ) शामिल थे।
पार्श्वनाथ सिटी में गणतंत्र दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन
कार्यक्रम में कुलगुरु के साथ कुलसचिव अखिलेश कुमार पिप्पल,पीजीआईए प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह,चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद गुप्ता,डीन आयुर्वेद प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, होमियोपैथिक प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह,बीएससी.नर्सिंग प्राचार्य डॉ.दिनेश राय सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य,अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।कार्यकर्म का संचालन डॉ सौरभ अग्रवाल ने किया । समारोह का समापन राष्ट्रगीत एवं देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ।
