हर्षोल्लास से मनाया अस्पतालों में गणतंत्र दिवस
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हर्षोल्लास से मनाया अस्पतालों में गणतंत्र दिवस। 77वें गणतंत्र दिवस पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और नियंत्रण डॉक्टर बीएस जोधा ने झंडारोहण किया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से अधिक चिकित्सकों एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी अस्पताल में डॉ फतेह सिंह भाटी अधीक्षक ने अस्पताल प्रांगण में राष्ट्रपिता को माल्यार्पण कर 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गणतंत्र दिवस की महत्ता को बतलाते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग कर कर्तव्यों को समझाते हुए एक टीम के रूप में कार्य करने की सलाह दी।
नर्सिंग स्कूल की छात्राओ ने राष्ट्रीय गान जन गण मन तथा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ किर्ति चतुर्वेदी वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष रेडियो डायग्नोसिस विभाग डॉ सरिता जनवेजा,वरिष्ठ आचार्य निश्चेतना विभाग डॉ हेमन्त जैन,आचार्य आर्थोपेडिक विभाग डॉ अखिलेश गुप्ता,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी केन्द्रीय भण्डार डॉ मनोज कुमार रेहडू,आहरण एवं वितरण अघिकारी सज्जन कंवर भाटी,रेखा रानी पुरोहित,नर्सिंग अधिक्षक महिपाल सिंह,जीवन पवार वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, विनोद जोशी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सालय के सैकड़ों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। संचालन राकेश व्यास ने किया।
इसी प्रकार गणतंत्र दिवस पर उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मोहन मकवाना ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों नर्सिंग एवं कार्यालय स्टाफ को सम्मानित किया गया। मथुरादास अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया। इस अवसर पर सभी चिकित्सक नर्सिंग अधिकारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। डॉक्टर राजपुरोहित ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया।
केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमारी जोशी ने अस्पताल में झंडा रोहण किया। इस अवसर पर उत्कर्ष कार्य करने वाले स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
MDM मेडिकल मार्केट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मथुरा दास माथुर अस्पताल मेडिकल मार्केट में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मार्केट परिसर में मनाया गया। मथुरादास माथुर अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने ध्वजारोहण किया। राजपुरोहित ने मेडिकल साथियों द्वारा किए जाने वाले मरीज के हित में कार्यों की सराहना की तथा सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी देश की किसी भी कोरोना जैसी महामारी आपदा के समय सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इस तरह के मानव जीवन से जुड़े हर सहयोग की उम्मीद पर खरे उतारने का विश्वास जताया।
एनेस्थीसिया की बारीकियों का दिया प्रशिक्षण
इस दरमियान मेडिकल मार्केट के प्रमोद चौधरी,अरविंद पटेल,सुमेर परिहार,रामेश्वर पालीवाल,नरेश पटेल,चौधरी सहित सैकड़ों केमिस्ट मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह कड़वासरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
पी एम आर फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग
डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के आचार्य डॉक्टर गोविंद सिंह को जयपुर में निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त डॉ नरेश कुमार गोयल द्वारा उत्कर्ष कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी पूंजराज राजपुरोहित एवं शिवराम नाथुजी टाक जिला अस्पताल मंडोर के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन विपीन कुमार राघवानी को भी चिकित्सा शिक्षा आयुक्त द्वारा उत्कर्ष कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
