मारवाड़ पेडियाट्रिक सोसाइटी के डॉ.रमेश बाहेती बने अध्यक्ष

सचिव डॉ.एसके विश्नोई सचिव, रघुनाथ बारूपाल कोषाध्यक्ष मनोनीत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मारवाड़ पेडियाट्रिक सोसाइटी के चुनाव में डॉ.रमेश बाहेती अध्यक्ष बने।मारवाड़ पेडियाट्रिक सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्यों के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष डॉ.रमेश बाहेती, सचिव डॉ.एसके विश्नोई तथा कोषाध्यक्ष रघुनाथ बारूपाल को निर्विरोध मनोनीत किया गया।

महावीरपुरम में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

मनोनीत नए सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव के दौरान सोसाइटी के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। पूर्व में अध्यक्ष डॉ. दलपत चौधरी,सचिव डॉ.संदीप चौधरी और कोषाध्यक्ष डॉ.नीतेश मेलाना का कार्यकाल पूर्ण होने पर ये नए चुनाव आयोजित किए गए।

नई कार्यकारिणी विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित करती रहेगी। यह सोसाइटी सेंट्रल आईएपी के विभिन्न कार्यक्रमों को समय पर आयोजित करके सोसाइटी के सदस्यों का ज्ञान वर्धन करती रहेगी। इस तरह के आयोजन से चिकित्सकों के इलाज के तहत होने वाले नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।