Doordrishti News Logo

गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह उम्मेद स्टेडियम में होगा

  • गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का पूर्वाभ्यास हुआ सम्पन्न
  • श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां पूर्ण
  • वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झांकियों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी वंदे मातरम् की भावना पर आधारित
  • अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) ने आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह उम्मेद स्टेडियम में होगा।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए रविवार सुबह अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र राजपुरोहित की उपस्थिति में कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व शनिवार को भी आयोजन स्थल पर व्यापक स्तर पर पूर्वाभ्यास आयोजित किए गए थे,जिससे सभी व्यवस्थाओं की सुचारू क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके।

राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा,जिसके पश्चात वे परेड की सलामी ग्रहण करेंगे तथा विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट का निरीक्षण करेंगे। परेड में फर्स्ट आरएसी, पुलिस कमिश्नरेट,पुलिस कमिश्नरेट महिला,पुलिस कमिश्नरेट कलिका, होमगार्ड पुरुष एवं महिला,स्काउट, एनसीसी तथा गाइड की टुकड़ियां सहभागिता करेंगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस समारोह विशेष रूप से राष्ट्रगीत की भावना को समर्पित रहेगा। मार्चपास्ट के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का गायन किया जाएगा तथा झांकियां भी इसी भावभूमि पर आधारित होंगी, जिनमें देशभक्ति,राष्ट्रप्रेम एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश प्रस्तुत किया जाएगा।

समारोह में पुलिस बैंड एवं राजमाता कृष्णा कुमारी बालिका विद्यालय के बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों में राष्ट्रीय गौरव एवं उत्साह का संचार करेगी।

शादी समारोह में आए बावर्ची की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम सिंह राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल व्यास के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व्यायाम,लेजियम, डबल्स एवं सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का संबोधन,उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्रों का वितरण तथा राज्यपाल के संदेश का वाचन भी किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र राजपुरोहित ने जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ मनाएं।

Related posts: