सखी केंद्र में आकर भतीजी के सामने भाई की पत्नी से आपत्ति जनक हरकतें,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सखी केंद्र में आकर भतीजी के सामने भाई की पत्नी से आपत्ति जनक हरकतें,केस दर्ज। शहर के जिला पूर्व में आए सखी केेंद्र में आकर एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी के सामने भाई की पत्नी से छेड़छाड़ की।
आपत्तिजनक हरकतें देखकर बच्ची सहम गई। वह डर के मारे घर गई और अपने पिता को इस बारे में सूचना दी। अब एयरपोर्ट थाने में नामजद रिपोर्ट दी गई है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।
मादक पदार्थ के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि वह सखी केंद्र पर आई हुई थी। तब उसका जेठ अनिल वहां आया और उसकी 14 साल की बच्ची के सामने अश्लील हरकतें करने लगा। वह शराब के नशे में था। उसकी बच्ची डर गई और वहां से भाग गई। बाद में उसने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने छेड़छाड़ में प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
