श्वान के पिल्ले को लाठी से पीटकर मारा,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),श्वान के पिल्ले को लाठी से पीटकर मारा,केस दर्ज। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने बाल समंद के पास में श्वान के पिल्ले का बेरहमी से पीटकर मार डाला। डॉग फाउंडेशन टीम को पता लगने पर मंडोर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसका वीडियो रविवारक को वायरल हुआ।
खेत में पानी की सूखी टंकी में मिला नवजात का शव,केस दर्ज
जानकारी के अनुसार बालसमंद के पास में रविवार को एक व्यक्ति ने श्वान के पिल्ले पर लाठी से कई वार कर उसे मार डाला। बेसुध हुए पिल्ले ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। इसका पता जब डॉग फाउंडेशन वालों को लगा तो वह लोग मंडोर थाने पहुंचे और अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
