खेत में पानी की सूखी टंकी में मिला नवजात का शव,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),खेत में पानी की सूखी टंकी में मिला नवजात का शव,केस दर्ज। शहर के आखलिया चौराहा कायलाना रोड पर एक सर्विस सेंटर के नजदीक खेत की जमीन पर पानी की सूखी टंकी में रविवार को नवजात शिशु का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अज्ञात शख्स के खिलाफ प्रतानगर सदर थाने में केस दर्ज किया गया है।
स्कार्पियो में संदिग्ध मिले युवकों के पास मिली पिस्टल और सात राउण्ड
थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि दिन में सूचना मिली कि सर्विस सेंटर के नजदीक खेत की जमीन पर पानी की सूखी टंकी में एक नवजात का शव पड़ा है। कंबल में लिपटे शव को पुलिस ने बरामद किया। थानाधिकारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। किसके द्वारा शव को टंकी में छोड़ा गया इसके लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। अज्ञात शख्स की पहचान के प्रयास जारी है।
