श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंतोत्सव

राधास्वामी सत्संग का बसंत महोत्सव

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंतोत्सव।बसंत पंचमी के अवसर पर राधास्वामी सत्संग,दयालबाग की जोधपुर ब्रांच में बसंत महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्संगियों ने भाग लिया।
सचिव शरद माथुर ने बताया कि बसंत पंचमी सत्संग के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखती है। वर्ष 1861 में इसी दिन सत्संग मत आम जन के लिए प्रवर्तित हुआ था, जबकि वर्ष 1915 में राधास्वामी सत्संग दयालबाग की स्थापना भी इसी तिथि को हुई। उन्होंने बताया कि इसी दिन से राधास्वामी संवत का नववर्ष प्रारंभ होता है।

कीर्ति नगर प्रखंड में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजित

महोत्सव की तैयारियाँ एक माह पूर्व से शुरू की गई थीं। सत्संग भवन एवं परिसर की साफ-सफाई कर रंग-बिरंगे फूलों,पत्तियों व रंगोलियों से सजावट की गई। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला एसोसिएशन की ओर से नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की फैंसी ड्रेस,नृत्य एवं कव्वाली की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

संध्या के समय पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए सौर ऊर्जा एवं एलईडी लाइटों से सत्संग भवन को रोशन किया गया। महोत्सव आध्यात्मिकता,अनुशासन और सांस्कृतिक सौहार्द के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

Related posts: