कीर्ति नगर प्रखंड में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजित
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा -बालिकाओं ने दिखाई तलवारबाजी के करतब
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कीर्ति नगर प्रखंड में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजित। शहर में उत्तर जिले के परिहार नगर स्थित विद्या फार्म हाउस में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में संत श्वेत प्रकाश,संत स्वामी नारायण संप्रदाय के योगी प्रेम स्वामी,मुख्य वक्ता विहिप प्रांत अर्चक पुरोहित पंडित राजेश दवे थे।
खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली
वक्ताओं ने कहा विश्व की सभी समस्याओं का समाधान हिंदू समाज के पास है। हिंदू समाज समरस एवं संगठित बने इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। देश के सामने कई चुनौतियां हैं,उसका समाधान संगठित हिंदू ही कर सकता है। उन्होंने नशा उन्मूलन, धर्मांतरण के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम संयोजक विहिप सह समरसता प्रमुख जयंत सांखला ने बताया भदवासियां गणेश नगर राधा कृष्ण मंदिर से निकाली मंगल कलश यात्रा में सैकड़ों माता-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक जयंत सांखला अक्षरधाम मंदिर संघ के प्रचारक इंद्र सिंह खिमाना ने बताया कि गीता बाल संस्कार के बालकों ने मंत्र उच्चारण से सनातन धार्मिक संस्कृति का परिचय दिया। आरएसएम विद्याश्रम परिहार नगर के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
नगर के बस्ती प्रमुख रमेश दाधीच और मुकेश दाधीच ने वक्ताओं को बौद्धिक मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता तुलसीराम पंचारिया, तेजाराम,राकेश,मुकेश पारीक, मनीश बागड़ी,धीरज सुथार,पंकज शर्मा,जुगल वैष्णव,प्रणव आसोपा, दिनेश चारण,पवन उपाध्याय,रमेश भहड़ चैनपुरी, जुगल भाटी,रामेश्वर चावड़ा,राजू परिहार,मीना सांखला, मधु सोनी,उषा शर्मा का सहयोग रहा।
