सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

संसदीय कार्य मंत्री ने किया बुझावड़ विद्यालय का औचक निरीक्षण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुझावड़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर,कक्षा-कक्ष और कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों को फर्श पर बैठाने,कार्यालय में अनुपयोगी सामान की उपलब्धता और स्वच्छता की कमी जैसी कई अव्यवस्थाएं मिली।

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

विद्यालय भविष्य निर्माण के केंद्र
विधि मंत्री ने कहा विद्यालय हमारे देश के भविष्य निर्माण के केंद्र हैं, इनका बेहतर संचालन हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सरकारी विद्यालयों के सफल संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र लूणी के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त हो इस दिशा में हम निरंतर काम कर रहे हैं।

पीईईओ डोली को दिए निर्देश
पटेल ने पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी डोली नन्द किशोर यादव को दूरभाष पर उनके अधीन आने वाले सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने,विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व अभिभावकों एवं ग्रामवासियों से संवाद कर विद्यालयों का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
इस दौरान छोटू सिंह राठौड़,उम्मेद सिंह भाटी,खींवराज जांगिड़, प्रधानाध्यापक गीतादेवी उपस्थिति थी।

Related posts: