राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा मतदाता जागरूकता पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा मतदाता जागरूकता पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत जोधपुर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर रविवार 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस
आयोजन का उद्देश्य “माई भारत- माई वोट”के संदेश के साथ युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना तथा अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। यह पदयात्रा यूथ हॉस्टल से प्रारम्भ होकर सर्किट हाउस होते हुए पुनः यूथ हॉस्टल में सम्पन्न होगी,जिसमें युवा स्वयंसेवक एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान प्रतिभागिता करेंगे।
साइकिल रैली यूथ हॉस्टल से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस,पुलिस लाइन, भाटी चौराहा होते हुए यूथ होस्टल में सम्पन्न होगी। यह कार्यक्रम सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों तथा जिला मुख्यालयों में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर राजेश चौधरी,उप निदेशक,माय भारत,जोधपुर ने जिले के युवाओं एवं माय भारत स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय स्तर की युवा जन-सक्रियता पहल है,जिसका उद्देश्य विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान देते हुए सूचित,नैतिक एवं सहभागी चुनावी सहभागिता को बढ़ावा देना है ।
मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता के साथ जोड़कर,यह पहल राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक जीवंत जन आंदोलन में बदलने का प्रयास करती है।इस प्रकार की लोकतांत्रिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण घटक है। जागरूकता, जिम्मेदारी और चुनावी प्रक्रिया में स्वामित्व की भावना के साथ युवाओं को सशक्त बनाना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में उभरने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिल चुके नियुक्ति पत्र- प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का उत्सव है, और एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है जब प्रत्येक युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करता है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे 25 जनवरी 2026 को अधिक से अधिक संख्या में रैली में सम्मिलित होकर “गर्व से मतदान करें” का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को जनआंदोलन का रूप दें।
