Doordrishti News Logo

रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिल चुके नियुक्ति पत्र- प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया 18वें रोजगार मेले को संबोधित
  • जोधपुर में 202 और अजमेर में 330 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

जोधपुर/अजमेर (दूरदृष्टीन्यूज), रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिल चुके नियुक्ति पत्र-प्रधानमंत्री।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18वें रोजगार मेले को संबोधित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत लोगों के जीवन में नई खुशियां लेकर हुई है और साथ ही नागरिकों को उनके संवैधानिक कर्तव्यों से भी जोड़ा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय गणतंत्र दिवस के भव्य उत्सव के साथ मेल खाता है। मोदी ने याद दिलाया कि 23 जनवरी को राष्ट्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया था और कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और उसके बाद गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष है,क्योंकि इसी दिन संविधान ने ‘जन गण मन’ को राष्ट्रगान और ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रगीत के रूप में अपनाया था। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस महत्वपूर्ण दिन पर 61 हजार से अधिक युवा सरकारी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करके अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। मोदी ने इन नियुक्ति पत्रों को राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण और विकसित भारत के निर्माण में तेजी लाने का संकल्प बताया। उन्होंने कहा कि अनेक युवा राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे,शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, वित्तीय सेवाओं और ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करेंगे और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

18वां रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को देशभर के 45 स्थानों पर किया गया जिसमें यह आयोजन अजमेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र-2 के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों/विभागों,केंद्रीय विश्वविद्यालय-10 जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग-03, ईएसआईसी-23, एसएसबी- 07,आइटीबीपी-21,बीएसएफ-24,असम राइफल्स- 24 एवं सीआरपीएफ 218 कुल 330 युवाओं को भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें हमारे देश के युवाओं पर हैं। हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है,हमारे देश के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। युवा देश को आगे बढ़ाने में पूरा सामर्थ्य और शक्ति लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है,जिसमें हमारे देश के युवा कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं,उन्हें देश बहुत देता है हम भी तो कुछ देना सीखें इस भाव से देश और समाज की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। चौधरी ने कहा कि युवा देश की पूंजी है और उन्हें यह जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे पूरे समर्पण, त्याग,ईमानदारी और मेहनत से निभाना चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर सभी युवाओं को संबोधित किया।

बसंत पंचमी महापर्व पर एक करोड़ से अधिक ने लगाई संगम पर डुबकी

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र-2 के महानिरीक्षक धूप सिंह मान ने युवाओं को नियुक्ति की बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूर्ण निष्ठा से पालन करें। कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं बीएसएफ गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल,जोधपुर में भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने रोजगार मिशन के तहत 18वां रोजगार मेले का दीप प्रज्जलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक निवार्ण सिंह ओझा,(पीएसओ) उप-महानिरीक्षक अशोक कुमार उपस्थित थे।

गर्ग ने रोजगार मिशन के तहत मनाए जा रहे 18वां रोजगार मेले के अन्तर्गत राजस्थान एवं हरियाणा प्रान्त के नवनियुक्त ISRO के 01, BSF के 98, CRPF के 49, CISF के 30, ASSAM RIFLE के 03, TBP के 05, IIT के 12 SBI के 03, UBI के 01 कुल 202 को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बताया कि नव नियुक्त अभ्यर्थी अपने- अपने पदों पर पदासीन रहते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से देश- सेवा,मानव सेवा करें,ताकि आने वाली पीढ़ी आप पर गर्व कर सके।उप-महानिरीक्षक निर्वाणसिंह ने कहा कि आप सभी राष्ट्रीय सुरक्षा,प्रगति और विकास यात्रा के महत्वपूर्ण सहभागी बनने जा रहे हैं। आप अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से करें।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026