भारी मात्रा में नामी कंपनीज के नाम से नकली घी के टीन मिले

  • घर में बना रखा था नकली घी का कारखाना
  • सीएसटी और कुड़ी भगतासनी पुलिस की कार्रवाई
  • कार में मिला अफीम का दूध

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भारी मात्रा में नामी कंपनीज के नाम से नकली घी के टीन मिले। कमिश्नरेट की स्पेशल पुलिस सीएसटी और कुड़ी भगतासनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में एक मकान में रेड देकर वहां नकली घी बनाने के कारखाने का खुलासा करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

घर के अलग अलग कमरों में नामी कंपनीज के नाम से नकली घी के टिन और वेपर,ढक्कन इत्यादि वहां मिले हैं। कार्रवाई रात में की गई। आज सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। विभाग की तरफ से नकली घी के अंदेश से सेंपलिंग की गई। घटना के संबंध में कुड़ी पुलिस की तरफ से अब जांच की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात शाहीन सी के निर्देशानुसार सुपरविजन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के पंवार के निकट सुपरविजन में सीएसटी प्रभारी एसआई मेहराज तंवर मय टीम के हाइवे मोबाइल इंचार्ज एएसआई तेजाराम ने कुड़ी भगतासनी स्थित में सेक्टर 9 मेें एक में दबिश दी।

वहां कुछ लोग मिले जो घी का कारोबार करते दिखे। आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि उन लोगों द्वारा नामी कंपनीज के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा था। पुलिस को वहां से सरस,क्षीर,डेयरी बेस्ट, प्राइड,मधुसूदन, कृष्णा,मिल्क फूड व विभिन्न प्रकार के नामी कंपनियों के करीब 120 नकली घी के टिन, लेबल पैकिंग सामग्री व मशीन करीब 25 लाख का दो गोदामों में भरा माल बरामद हुआ है।

शहर में पांच जगह चोरी दो मंदिरों में भी लगाई सैंध

इन्हें लिया हिरासत में 
पुलिस ने मौके से मदेरणा कॉलोनी के मोहनलाल,कुड़ी सेक्टर 9 के कैलाश चांडक और भीकमकोर मतोड़ा के रविराज विश्रोई को हिरासत में लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है।

कार मिली,जिसमें मिला अफीम का दूध 
पुलिस को मौका स्थल पर एक ब्रेजा कार मिली थी। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसमें अफीम का दूध भी मिला है। फिलहाल इसमें गहनता से पड़ताल की जा रही है।

कुड़ी थाने का कांस्टेबल निलंबित 
पुलिस की सीएसटी टीम ने नकली घी कारोबार पर रेड दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों का पता लगाया था। जांच पड़ताल के बाद कुड़ी थाने के एक कांस्टेबल रामकेश को पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वह क्षेत्र में चल रहर अवैध गतिविधियों से अनभिज्ञ था अथवा नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। सीएसटी ने जिस स्थान पर रेड दी वहां नकली घी के साथ ब्रेजा कार से अफीम का दूध भी बरामद किया गया है।

Related posts: