Doordrishti News Logo

वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों की समस्या समाधान की मांग

राजस्थान पत्रकार संस्थान ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों की समस्या समाधान की मांग। राजस्थान पत्रकार संस्थान ने राज्य के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों को आ रही आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संस्थान ने वरिष्ठ पत्रकारों को बजट में विशेष राहत एवं सम्मान राशि प्रदान करने की मांग की है।

007 गैंग के मुख्य सरगना पर कसा शिकंजा 25 हजार के इनामी गैंगस्टर पकड़ा

संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लोढ़ा ने बताया कि वर्तमान महंगाई के दौर में वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिलने वाली सहायता राशि बेहद कम है,जिससे उनका जीवन यापन कठिन हो गया है। संस्थान ने राज्य सरकार से सभी वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों को सम्मान राशि 25 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने की मांग की है।

संस्थान ने यह भी उल्लेख किया कि कई वरिष्ठ पत्रकारों की आय अथवा पेंशन अत्यंत सीमित है। मेडिकल व्यय लगातार बढ़ रहा है,जबकि वर्तमान में मिलने वाली मेडिकल डायरी की राशि मात्र 5 हजार रुपये है,जो तीन माह में समाप्त हो जाती है। ऐसे में मेडिकल डायरी की राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये किए जाने की मांग की गई है।

इसी प्रकार वर्तमान में 75 वर्ष की अधिकतम आयु प्राप्त कर चुके वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों के स्थाई कार्ड बनाये गये हैं जिनकी संख्या विल्कुल कम है,इसलिए 75 वर्ष के स्थान पर यह सुविधा 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को देने का अनुमोदन बजट में किया जाए।

संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लोढ़ा ने यह भी मांग की है कि 30-35 वर्ष से नियमित अधिस्वीकृत पत्रकार द्वारा समाचार पत्र का प्रकाशन कर चुके सम्पादक को स्वतन्त्र पत्रकार का दर्जा दिया जाए। स्थाई अधिस्वीकृत कार्ड धारकों के 75 वर्षीय पत्रकारों को स्वतन्त्र पत्रकार की तरह समाचार पत्र की प्रति सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में जमा करवाने की अनिवार्यता समाप्त किया जाए।