आशापूर्णा बिल्डकॉन व मगमोहन चैरीटेबल ने गरीबों को बांटे 300 कम्बल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आशापूर्णा बिल्डकॉन व मगमोहन चैरीटेबल ने गरीबों को बांटे 300 कम्बल। सामाजिक संवेदना और जिम्मेदारी की एक सशक्त मिसाल उस समय देखने को मिली,जब आशापूर्णा बिल्डकॉन एवं मगमोहन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक मानवीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह उचियारड़ा के मार्गदर्शन में गरीबों व जरूरमंदो तक राहत पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी के स्टाफ सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फुटपाथों और झुग्गी- झोपड़ियों में रह रहे बेसहारा एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लगभग 300 ऊनी कंबल वितरित किए। यह पहल उनके लिए केवल एक कंबल नहीं,बल्कि सुरक्षा और सहानुभूति का एहसास बनकर सामने आई।

007 गैंग के मुख्य सरगना पर कसा शिकंजा 25 हजार के इनामी गैंगस्टर पकड़ा

मानव सेवा की भावना से प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक सहयोग पहुँचाना था,जो अक्सर मुख्यधारा से दूर रह जाता है। कंबल प्राप्त करते समय लोगों के चेहरों पर उभरी राहत और संतोष की अभिव्यक्ति ने इस प्रयास की सार्थकता को और गहराई दी।

आशापूर्णा बिल्डकॉन व मगमोहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया यह सेवा कार्य यह दर्शाता है कि सामाजिक दायित्व केवल विचारों तक सीमित नहीं, बल्कि निरंतर और ज़मीनी प्रयासों से जुड़ा होता है। चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह उचियारड़ा के नेतृत्व में इस प्रकार की पहलें समाज में करुणा,सहयोग और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।