वृद्ध महिला को बदमाशों ने बातों में उलझाकर गहने उतरवाए
टैक्सी में बिठाकर की वारदात
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),वृद्ध महिला को बदमाशों ने बातों में उलझाकर गहने उतरवाए। शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को बहला फुसलाकर सोने के गहने ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस आस पास के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना मंगलवार शाम की है। इसको लेकर वृद्ध महिला ने अब थाने में रिपोर्ट दी है। वृद्ध महिला को बदमाशों ने बहला फुसलाकर टैक्सी में बिठा दिया। इसके बाद उनसे गहने उतरवा लिए गए।
पेट्रोल टैंक पर रखे बैग में मिला अवैध डोडा पोस्त,दो गिरफ्तार
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम की है। इसको लेकर वृद्ध महिला ने आज थाने में रिपोर्ट दी है। महिला ने बताया कि वो बी रोड पर रहती है। यहां से मंगलवार की शाम को मंदिर जाने के लिए निकली थी। तब एक टेक्सी आई। जिसने उन्हें झांसे में लिया और मंदिर छोडऩे के नाम पर टैक्सी में बिठा दिया। इसके बाद महिलाओं को बातों में उलझाकर टैक्सी गलियों में घुमाते रहे।
इसके बाद उनके गले में पहनी सोने की चेन,हाथों में पहनी चूडिय़ां और कानों में पहने टॉप्स उतरवा लिए। इसको लेकर महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टैक्सी चालक और शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है।
