अवैध शराब के साथ पकड़ा, खाईवाल भी गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध शराब के साथ पकड़ा, खाईवाल भी गिरफ्तार। पुलिस ने माइनर एक्ट में कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ा, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले लोगों को भी पकड़ा गया। बोरानाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल शिवलाल ने जाटियासनी गांव में भलाराम को पकड़ा और 46 पव्वे देशी शराब बरामद की।
दूसरी तरफ थाने के हैड कांस्टेबल हेमराज सिंह ने सालावास रोड रिको एरिया में जितेन्द्र सोऊ को पकड़ 46 पव्वें जब्त किए। इधर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई स्वरूप सिंह ने शोभावतों की ढाणी टैंपों स्टेण्ड के पास नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार कर बेचने को रखे 35 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। देवनगर थाने के हैड कांस्टेबल निंबसिंह ने प्यारे मोहन चौराहा के पास अवैध शराब जब्त की, वहां खड़ी महिला शराब छोडक़र भाग गई।
चौखा में गोदाम के पास खड़ी पिकअप रात में चोरी
जुआरी/खाईवाल पकड़े
कुड़ी भगतासनी थाने के हैड कांस्टेबल अरमोष सिंह ने इंडिया बुल्स के पास गुब्बाखाई कर रहे तुलसीराम को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 950 रुपए की राशि पकड़ी। नागौरी गेट पुलिस ने फतेहसागर रामानुज कोर्ट क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे कादर खां को गिरफ्तार कर पांच सौ रुपए की नकदी और पर्चिया जब्त की। जबकि प्रतापनगर थाने के हैड कांस्टेबल पेमाराम ने महेश हॉस्टल के पास शेर मो. को पकड़ा।
भगत की कोठी थाने के एएसआई रामनारायण ने ग्वार गम फैक्ट्री के पास शौकत अली को गिरफ्तार किया। देवनगर थाने के हैड कांस्टेबल रामूराम ने नट बस्ती मसूरिया में प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया।बासनी थाने के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह ने अपना बाजार बासनी क्षेत्र में गौरव थापा को पकड़ा। एयरपोर्ट थाने के एएसआई भंवरराराम ने मिनी मार्केट चौराहा के पास मुकेश को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।
