Doordrishti News Logo

परिवार खेत पर था चोर नगदी और चांदी के आभूषण ले गए

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परिवार खेत पर था चोर नगदी और चांदी के आभूषण ले गए। मथानिया में परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोडक़र नगदी और चांदी के जेवरातों को चुरा लिया। इस बारे में घर मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।

परिवार सहित जयपुर गया पड़ौसी ने दी ताले टूटने की जानकारी,कार चोरी

मथानिया पुलिस ने बताया कि मथानिया बिजलीघर के पीछे रहने वाले बालूराम पुत्र सवाईराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह परिवार सहित खेत पर गया हुआ था। वापिस आने पर घर में चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से 23 हजार की नगदी के साथ हजारों रूपए के चांदी के आइटम चोरी कर ले गए। मथानिया पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।