Doordrishti News Logo

पुणे भागने वाला एक और आरेापी गिरफ्तार

  • बिलाड़ा मर्डर और लूट प्रकरण
  • घटना के बाद पुणे भाग गया
  • अब तक तीन आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुणे भागने वाला एक और आरेापी गिरफ्तार।जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी कारीगर की हत्या का तीसरा आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या व लूटपाट कर फरार हो गया था। उसे पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है।

दरअसल बिलाड़ा थाना क्षेत्र में चांदी की ज्वेलरी का काम करने वाले कैलाश माली की सात जनवरी को हत्या हो गई थी। कैलाश माली अपने किराये के मकान में था। यहां चांदी लूटने के लालच में भींयाराम, मनोहर और गोपाल ने पार्टी की। इसके बाद लूट के इरादे से कैलाश के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

बीकानेर का वांछित जोधपुर में एमडी व डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार

हत्या का पता दस जनवरी को चला था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी भींयाराम और मनोहर सीरवी को पहले पकड़ लिया था। जबकि तीसरा साथी बाला निवासी गोपाल भायल पुणे भाग गया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts: