बीकानेर का वांछित जोधपुर में एमडी व डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीकानेर का वांछित जोधपुर में एमडी व डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार। जोधपुर कमिश्नरेट की प्रतापनगर पुलिस ने एक बदमाश को एमडी व डोडा- पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। वह बीकानेर के पुलिस थाना बज्जू का वांछित है।
प्रताप नगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एडीसीपी रोशन मीणा व एसीपी रविन्द्र बोथरा के सुपर विजन में अवैध हथियारों,मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा,12 तोले का छत्र बरामद
इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बज्जु में जानलेवा हमले व आर्म्स एक्ट के गंभीर प्रकरण में करीब एक साल से फरार वांछित आरोपी गांव बस्तवा पुलिस थाना बालेसर निवासी जेठूसिंह पुत्र भंवरसिंह को दस्तायाब किया गया। तलाशी के दौरान मुल्जिम जेठुसिंह की जेब से अवैध मादक पदार्थ 0.71 एमडी व 58.15 ग्राम पीसा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसकी सूचना बज्जू पुलिस को दी गई। उनके आने पर बाद में सुपुर्द किया गया।
