पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे
केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने की पूर्व राष्ट्रपति की अगवानी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की। इस दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप
बुधवार 14 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रातः 11:15 बजे सोजत सिटी जिला पाली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा सायं 7:30 बजे पुनः जोधपुर लौटकर ताज हरि महल में रात्रि विश्राम करेंगे।
