Doordrishti News Logo

अवैध बजरी से भरा डंपर छोड़कर भागा चालक,केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अवैध बजरी से भरा डंपर छोड़कर भागा चालक, केस दर्ज। शहर के माता का थान क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे डंपर को चालक छोडक़र भाग गया। खनिज कार्यदेशक के अधिकारी की तरफ से माता का थान पुलिस थाने में चालक के खिलाफ माइनिंग एक्ट की रिपोर्ट दी है। चालक की पहचान की गई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की नाकाबंदी देखकर तस्कर कार को छोड़ भागा

पुलिस ने बताया कि खनिज अभियंता कार्यालय-2 कार्यदेशक अजीत सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि माता का थान क्षेत्र में अवैध रूप से लादी गई बजरी का डंपर छोडक़र उसका चालक भाग गया। उसकी पहचान लूणी के खेजड़लीकलां निवासी शराफत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।