सांसद मातृभाषा में अपनी बात संसद में रख सकेंगे- बिड़ला

  • इन भाषाओं में एक साथ अनुवाद की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जोधपुर पहुंचे
  • एयरपोर्ट पर किया स्वागत
  • लोकसभा अध्यक्ष की मीडिया से बातचीत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सांसद मातृभाषा में अपनी बात संसद में रख सकेंगे-बिड़ला। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि वर्तमान संसद सत्र के दौरान एक ऐतिहासिक पहल की गई है,पहली बार संविधान में आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में सांसद अपनी मातृ एवं क्षेत्रीय भाषा में संसद में अपनी बात रख सकते हैं। भारत इकलौता देश है,जहां की संसद में 22 क्षेत्रीय भाषाओं में चर्चा हो रही है। इन भाषाओं में एक साथ अनुवाद की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। वे जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने इसे वैश्विक स्तर पर एक अनोखा उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे जनप्रतिनिधियों को सीधे अपनी क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को संसद तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा और देश का लोकतांत्रिक ढांचा और अधिक सशक्त बनेगा।

उन्होंने कहा कि संसद की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले सत्र में संसद की उत्पादकता 111 प्रतिशत दर्ज की गई,जो अब तक का एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी संसद में अधिक सकारात्मक संवाद और सार्थक बहस देखने को मिलेगी,जिससे सभी दलों और सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके और सहमति व सह-अस्तित्व की भावना मजबूत बनी रहे।

युवती ने लगाया युवक और उसके दोस्त पर गैंग रेप का आरोप

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि जोधपुर में माहेश्वरी समाज का दो से तीन दिवसीय महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के दौरान वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में माहेश्वरी समाज की भूमिका पर विचार- विमर्श होगा। जब प्रत्येक समाज विकसित भारत के लक्ष्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगा,तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज में बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्यमी हैं,ऐसे में एक्सपो एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से नवाचार, सेवा और व्यापार को नई दिशा मिलेगी तथा समाज की भागीदारी और अधिक प्रभावी होगी।

इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों,भाजपा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने हवाईअड्डे उनका स्वागत किया।